हसनपुर: आदमपुर में संविदा लाइनमैन पर किसान से पैसे लेने का आरोप, बकाया बिल के नाम पर आधा जमा किया, धमकी का वीडियो हुआ वायरल
बहादुरपुर मिश्र निवासी किसान मलखान पुत्र बुरे का घरेलू बिजली बिल 14,882 रुपये बकाया था। बिजली विभाग के बकाया वसूली अभियान के दौरान आदमपुर निवासी संविदा लाइनमैन ने किसान से संपर्क किया। उसने बिल को 11,500 रुपये में निपटाने का प्रस्ताव दिया, जिसे किसान ने स्वीकार कर लिया और रकम लाइनमैन को सौंप दी। पीड़ित किसान के अनुसार, संविदा लाइनमैन ने 11,500 रुपये की।