नवाबगंज: FSDA टीम की बड़ी कार्रवाई: दीपावली से पहले अस्वच्छ मिठाइयों और दूध उत्पादों पर छापेमारी, लाखों का सामान नष्ट
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन — FSDA — की टीम ने मिलावटी और अस्वच्छ मिठाइयों पर शिकंजा कस दिया है। उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी के नेतृत्व में टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। दशहराबाग स्थित श्रीराम स्वीट्स में मिठाइयाँ बेहद गंदगी भरे माहौल में बनती मिलीं।