तमाड़ 1: बिरगांव, जारगो, मानकिडिह और उलीडिह पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
Tamar 1, Ranchi | Nov 25, 2025 तमाड़ प्रखंड अंतर्गत बिरगांव, जारगो, मानकिडिह और उलीडिह पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान एक ही छत के नीचे पेंशन आवास धोती साड़ी दाखिल खारिज आधार पैन स्वास्थ्य सुविधा सहित सैकड़ो योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया । यह जानकारी आज मंगलवार को शाम 5:30 बजे दी गई ।