पथरिया: किन्द्राहो गांव में पुलिस का जनसंवाद, एडिशनल एसपी ने विजेता को हेलमेट दिया
पथरिया थाना क्षेत्र के किन्द्राहो गांव में आज पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया..जनसंवाद में ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह सुजीत सिंह भदौरिया,पथरिया sdop प्रिया सिंधी ने ग्रामीणों से संवाद किया,पुलिस अधिकारियों ने लोगो को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी,महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों आदि की जानकारियां देकर बचाव,सतर्कता और हेल्पलाइन सेवाओं को बताया