पीपराकोठी पुलिस दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर शनिवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी हैं। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के हथियाही का शंकर मुखिया है। जिसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज था,वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। एसपी के द्वारा उस पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषण की गई थी। उसकी गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी हुई है।