बक्सर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर, आदिनाथ अखाड़ा में की पूजा
Buxar, Buxar | Oct 30, 2025 बक्सर पहुंचे योगी आदित्यनाथ जी महाराज का प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर पहुंचे। मां गंगा तट पर स्थित श्री आदिनाथ अखाड़ा में उन्होंने पूजा अर्चना की। भगवान शिव के साकार स्वरूप की उपासना के उपरांत वे नाथ बाबा की समाधि स्थल भी गए और उनके साकार स्वरूप की आराधना की। नाथ बाबा के उत्तराधिकारी शील नाथ जी महाराज ने उनका स्वागत किया।