गरोठ: गरोठ नगर परिषद ने एसआईआर सर्वे में 100% सफलता पाई, पूरी टीम का सम्मान किया
मंदसौर जिले में चल रहे एसआईआर—गहन मतदाता पुनरीक्षण सर्वे में गरोठ नगर परिषद ने सबसे पहले 100% कार्य पूर्ण कर एक मिसाल पेश की है। नगर के सभी वार्डों में सर्वे कार्य सुचारू रूप से और समय पर पूरा होने के बाद आज नगर परिषद सभा कक्ष में टीम का सम्मान किया गया।