चुरहट: चुरहट बाजार के नेहरू तिराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा की स्टील रेलिंग टूटी
Churhat, Sidhi | Nov 4, 2025 चुरहट बाजार में स्थित नेहरू तिराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित है, जहाँ लगी स्टील की रेलिंग टूटी हुई है। स्थानीय निवासियों ने स्टील रेलिंग को ठीक कराने की मांग की है ताकि असामाजिक तत्व के लोग प्रतिमा तक न पहुँच सकें।