अलवर: अध्यक्ष के लिए 36 में से 6 दावेदार का 22 अक्टूबर को बनेगा पैनल, हाई कमान करेगा नए कांग्रेस जिला अध्यक्ष का फैसला
Alwar, Alwar | Oct 15, 2025 अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के 36 दावेदार हैं उनके आवेदन ऑब्जर्वर सलीम अहमद के पास आ चुके हैं अब इनमें से छह नेताओं की फाइल दिल्ली आईसीसी तक जाएगी इसके बाद दिल्ली में बड़े नेता राय सोमारी कर एक को जिला अध्यक्ष बनेंगे बुधवार दोपहर को इस संबंध में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया