बारां: रायथल गांव में विषाक्त खाने से महिला की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
Baran, Baran | Oct 14, 2025 रायथल गांव में विषाक्त खाने से एक महिला की तबियत बिगड गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल चौकी के हेड कांस्टेबल ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाने में कोमल पत्नी मनीष कुम्हार की तबीयत बिगड़ गई संबंधित थाने को कार्यवाही की सूचना दे दी गई है