पामगढ़: नवविवाहिता निहारिका लहरे ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया
पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम ढाबाडीह का है। पीड़िता निहारिका लहरे ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले लगातार उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे हैं। उसका कहना है कि शादी के बाद से ही हर्ष टंडन, हुल्लास टंडन, मीना टंडन, मीठी टंडन और कामता कोसरिया उसे ताने देते हैं कि उसके पिता गांव के गौटिया हैं, लेकिन उन्होंने शादी में कुछ नहीं दिया।