हसनपुर: दिल्ली ब्लास्ट में हसनपुर के दो दोस्तों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा जिले के रहने वाले दो दोस्तों की एक साथ मौत होने से हसनपुर में गम का माहौल छा गया। लोकेश अपने किसी बीमार रेश्तेदार को हॉस्पिटल में देखने दिल्ली गए थे, हॉस्पिटल ने निकलने बाद अशोक ने लोकेश को फोन कर मिलने के लिए लोकेश को बुलाया, अशोक कुमार और लोकेश दोनों बचपन के दोस्त थे! अशोक कुमार डीटीसी बस में कंडक्टर के पद पर तैनात था।