महोबा: सदर तहसील में वकीलों ने सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया, सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने की मांग की
Mahoba, Mahoba | Dec 20, 2025 महोबा सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने सुरक्षा को लेकर तहसील प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रांगण में कई बार मोटरसाइकिल, लैपटॉप, बैग इत्यादि चोरी हो चुके हैं जिससे हम सभी अधिवक्ता असुरक्षा का आभास महसूस कर रहे हैं।