झांसी: खैरा निवासी युवक ने शादी के 10 माह बाद किया सुसाइड, ट्रेन के आगे खड़ा था, भाई ने बचाया तो बोला- मैं जहर खा चुका हूं
Jhansi, Jhansi | Sep 17, 2025 प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा निवासी रजत साहू ने शादी के 10 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया। वह मौसी के घर पर बाइक रखकर रेलवे पटरियों की तरफ भागा। पीछा करते हुए भाई और भाभी पहुंच गए। दोनों ने कसम दिलाकर उसे बचा लिया। मगर वो भाई से बोला-आप बचा नहीं पाओगे, मैं पहले ही जहर खा चुका हूं। आनन-फानन में भाई उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आया। जहां इलाज के दौरान हुई मौत।