झांसी: बबीना थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा किया, दो आरोपियों को सफा गाँव के जंगलों से गिरफ्तार किया
Jhansi, Jhansi | Sep 17, 2025 बबीना थाना पुलिस ने एक हत्या के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को सफा गाँव के जंगलों से पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अमर सिंह रायकवार (ग्राम सफा निवासी) और जयकुँवर (पत्नी ओमप्रकाश, निवासी बड़ागांव) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, पत्थर और कपड़े बरामद किए।