झांसी: छात्रा ने वीडियो वायरल कर कहा, BU यूनिवर्सिटी का माहौल लड़कियों के लिए बहुत गंदा, प्रवेश लेने गई तो छात्र ने की अश्लीलता
Jhansi, Jhansi | Sep 17, 2025 बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां का माहौल बहुत गंदा है, इसलिए मैंने वहां एडमिशन लेने का मन बदल कर दूसरी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले लिया है। ये कहना है एक छात्रा का, जिसने वीडियो वायरल कर बताया कि उसके साथ छात्र ने अश्लीलता की, जिससे वह बहुत डरी हुई है। छात्रा कौन है और वह विश्वविद्यालय कब आई थी,BU यूनिवर्सिटी मामले की जांच में जुटी