कांके: रांची के ITI बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस
Kanke, Ranchi | Oct 11, 2025 रांची स्थित ITI बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा टर्मिनल आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास और आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कुल 48.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।