कुम्भराज: पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने की ज़िला स्तरीय जनसुनवाई, 25 आवेदकों ने दिए शिकायती आवेदन
Kumbhraj, Guna | Nov 4, 2025 गुना एसपी अंकित सोनी ने 4 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय आपराधिक मामलों की जनसुनवाई की। जिले के सभी थाना क्षेत्र से 25 आवेदकों ने शिकायती आवेदन देकर निराकरण की फरियाद लगाई। एसपी ने संबंधित फरियादियों से चर्चा कर घटना प्रकरण की जानकारी ली, और मौके पर ही अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के आदेश दिए।