भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आदिवासियों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो का आरोप है कि वन विभाग उन्हें परेशान कर रहा है। वर्षों से बने उनके मकानों को ध्वस्त करने की धमकी दी जा रही है और नियम विरुद्ध उनकी जमीनों पर प्लांटेशन किया जा रहा है। इसको लेकर कलेक्टर के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्य को रोकने की मांग की गई।