ताल: नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में SIR का कार्य पूरा करने पर SDM ने बीएलओ व टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
Tal, Ratlam | Nov 28, 2025 आलोट विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 223 के ताल तहसील अंतर्गत तहसील के बीएलओ,सुपरवाईजर,हल्का पटवारी, सचिवगण,आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि द्वारा ताल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे एस आई आर का कार्य शतप्रतिशत पुर्ण करने पर इन सभी का सम्मान एसडीएम रचना शर्मा ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ताल तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल द्वारा जनप्रतिनिधीगणों की उपस्थिती मे किया।