मुशहरी: बोचंहा: पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने एनडीए समर्थित लोचपा रामविलास पार्टी से नामांकन किया
मुजफ्फरपुर जिले के बोचंहा विधानसभा क्षेत्र से बोचांहा के ही पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने एनडीए समर्थित लोचपा रामविलास पार्टी से नामांकन दाखिल किये। उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेताओं और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आभार व्यक्त किये। बेबी कुमारी ने बताया कि की बोचांहा में विकास करके उसे काफी आगे ले जाना है। वाइट बेबी कुमारी मिश्रा विधानसभा के लोचपा रामविलास पार्