कोंडागांव: कोंडागांव में मितानिनों ने प्रशिक्षक पर भेदभाव और अभद्रता के आरोप लगाए, सीएमएचओ से एमटी पर कार्रवाई की मांग की
आज सोमवार दोपहर करीब 1 बजे कोंडागांव में मितानिनों के एक समूह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुंचकर प्रशिक्षक अन्नपूर्णा पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।मितानिनों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षक का व्यवहार उनके प्रति लगातार भेदभावपूर्ण और अपमानजनक रहा है।शिकायत पत्र में बताया गया कि प्रशिक्षक द्वारा दावा प्रपत्र-6 में कुछ चहेते मितानिन..