चूरू: काश्तकारों को बीमा क्लेम से वंचित रखने का आरोप, आरएलपी प्रभारी रूपचन्द सारण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्टर से मुलाकात की
Churu, Churu | Apr 17, 2025 चूरू की ग्राम पंचायत मेलूसर के गांव राजास के ग्रामवासी की समस्याओं का समाधान करने के लिए आरएलपी के सरदारशहर तहसील प्रभारी रूपचन्द सारण के नेतृत्व में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। तहसील प्रभारी रूपचन्द सारण ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक प्रेमकुमार और पटवारी महावीर प्रसाद द्वारा अपने निजी चहेते व्यक्तियों को बीमा क्लेम का फायदा दिलाते हुए बाकी को भी लाभ मिले।