पड़वा: पंडवा जिला परिषद सदस्य माया कुमारी की दादी का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई लोग
Padwa, Palamu | Oct 6, 2025 पंडवा जिला परिषद सदस्य माया कुमारी की दादी की मौत पैतृक गांव पंडवा में 95 वर्ष की आयु में हो गई। उनकी मौत की खबर पर क्षेत्र में शोक की लहर उमड़ पड़ी।95 वर्षीय दादी के नाम से जाने जानी वाली मैनी कुंवर अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्री समेत दर्जनों नाती पोते को छोड़ गई