बिलासपुर: मानसिक रूप से परेशान 36 साल के युवक ने गला और हाथ की नस काटकर आत्महत्या की, पुलिस वजह पता लगाने में जुटी
14 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन2:00 मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने की आत्महत्या, गला और हाथ की नस काटकर दी जान, कारण अज्ञात, बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में वसुंधरा नगर निवासी रोहित जलतारे (36) ने घर की पहली मंजिल में खुद का गला और हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। युवक महीने भर पहले सिलाई का काम छोड़ चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।