रांची के दहीसोत बनहोरा में आयोजित दहीसोत बनहोरा खेलकूद महोत्सव 2025 का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि विकास और मुस्कान के साथ दहीसोत बनहोरा को झारखण्ड का आदर्श गाँव बनाना उनका लक्ष्य है, ताकि अन्य गाँव भी इससे प्रेरित होकर आगे बढ़ें।