यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन की बढ़ती शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासनिक टीम ने गांव पोबारी, उन्हेड़ी, बागवाली व लालछप्पर में जांच अभियान चलाया। एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों अलग-अलग स्थानों पर चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।