रॉबर्ट्सगंज: खनन हादसे के बाद खनिज विभाग में तैनात सर्वेयर योगेश शुक्ला और मनोज कुमार को हटाया गया, पत्र हुआ वायरल
बीते 15 नवंबर को ओबरा खनन क्षेत्र में हुए खनन हादसे के बाद से खनिज विभाग सोनभद्र में तैनात दो सरवर योगेश शुक्ला और मनोज कुमार का तबादला कर दिया गया है बताने की योगेश शुक्ला का तबादला गाजियाबाद और मनोज कुमार का तबादला प्रतापगढ़ किया गया है उनकी जगह पर दो नए सरवर गाजियाबाद प्रतापगढ़ से सोनभद्र में चार्ज संभालेंगे, इनकी तैनाती का एक पत्र भी वायरल हो रहा है