बनकटवा: पुलिस ने करीब 71 किलोग्राम गांजा किया बरामद
पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमा से सटे एक गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर करीब 71 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने समय रहते तस्करी की बड़ी खेप को पकड़ लिया। हालांकि, कुहासे का फायदा उठाकर गांजा तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।