सारवां: सारवां प्रखंड: बीडीओ ने बैजनाथपुर व बीचगढ़ा पल्स पोलियो बूथ का किया निरीक्षण, कर्मियों की सराहना
Sarwan, Deoghar | Oct 12, 2025 सारवां के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर चल रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम का निरीक्षण बीडीओ रजनीश कुमार ने रविवार को किया इस अवसर पर पोलियो बूथ पर कार्य कर रहे कर्मियों की सराहना की गई मौके पर अभिभावकों से बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने की अपील की इसके साथ ही बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण बच्चों की देखभाल के साथ अन्य आवश्यक बिंदुओं को लेकर जानकारी दी गई।