प्रतापगढ़ जिले में पुलिस विभाग में व्यापक तबादलों के बाद CI उदयवीर सिंह ने हथुनिया थाना अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। यह नियुक्ति SP B आदित्य द्वारा जारी किए गए है। प्रशासनिक आदेशो के तहत की गई इनमें एक के साथ 15 थानाधिकारियों के तबादले किए गए थे। इन आदेशों का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करना तथा पुलिसिंग की दक्षता बढ़ाना है।