त्योंदा: चुनाव आयोग के निर्देश पर BLO ने घर-घर जाकर जनप्रपत का वितरण किया
त्यौदा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवडा एवं सेमरा में चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर जनप्रपात वितरण किया एवं मतदाताओं को समझाया कि दो पासपोर्ट साइज की कलर फोटो बैकग्राउंड वाइट कलर मैं खिंचवाना है एवं 18 वर्ष की आयु वाले युवक युक्तियां को नाम जुड़वाने के लिए कहा गया