दमोह जिले के 77 मतदान केंद्रों पर पहली बार कल एक साथ पेपरलैस मतदान होना है, इसके लिए मतदान केंद्रों पर tv स्क्रीन, थंब इम्प्रेशन मशीन,सिग्नेचर पेड मशीने स्टॉल की जा रही है, यह जानकारी कलेक्टर सुधीर कोचर द्वारा दी गई,बताया कि कुम्हारी जिला पंचायत सदस्य पद सहित बटियागढ़ और अन्य क्षेत्रों मे सरपंच और पंच पदों के लिए कल सोमवार 29 दिसम्बर को एक साथ उपचुनाव होना