कर्वी: उड़की माफी में लेखपाल के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर लेखपाल संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट के गांव उड़की माफी में बीते15 अक्टूबर को उच्च अधिकारियों के आदेश पर अवैध अतिक्रमण की जांच व कार्रवाई पर पहुचे लेखपाल, भानु प्रकाश द्विवेदी को अतिक्रमणकर्ताओ जगन्नाथ व उसके पुत्र द्वारा, लेखपाल से मारपीट की गई थी ,पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई ,पर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लेखपाल संघ ने,शुक्रवार दोपहर 12 बजे SDMको गिरफ्तरी को लेकर ज्ञापन सौपा है।