मुशहरी: सांसद बीना देवी की पुत्री कोमल सिंह गायघाट से जदयू की टिकट पर नामांकन कर रही हैं, उन्होंने कहा- अपार बहुमत से जीतेंगे
सांसद बीना देवी के पुत्री कोमल सिंह गायघाट से जदयू की टिकट पर नामांकन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ नेतृत्व और आदरणीय नीतीश कुमार जी को काफी धन्यवाद उन्होंने मुझ पर भरोसा किया एनडीए के 225 सीट में गायघाट भी एक सीट होगी गायघाट की जनता का मेरे ऊपर विश्वास है। वाइट कोमल सिंह जदयू से गायघाट के प्रत्याशी