डौण्डीलोहारा: जिला प्रशासन द्वारा धान की अवैध खरीदी-बिक्री रोकने के लिए की जा रही है निरंतर कार्रवाई
डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम चिपरा के फुटकर व्यापारी इशू राम जामड़े द्वारा अपने चचेरे भाई के घर में रखे गए 12 लाख 23 हजार 600 रूपये कीमत के कुल 644 क्विंटल तथा पवन कुमार सिन्हा द्वारा अपने परिचित के अन्य व्यक्ति के घर में रखे गए 88 हजार रूपये के कीमत के कुल 40 क्विंटल धान जप्ती की कार्रवाई की गई।