चाकुलिया: चाकुलिया में अधूरा मॉडल स्कूल बना असामाजिक तत्वों का अड्डा
चाकुलिया नगर पंचायत के पुरनापानी गांव के पास वर्षों से अधूरा पड़ा मॉडल स्कूल भवन अब शिक्षा का केंद्र बनने के बजाय असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है। जहां कभी बच्चों की पढ़ाई की उम्मीद थी, अब वहां जुआ और शराबखोरी का माहौल हावी है। ग्रामीणों ने बताया कि रात होते ही स्कूल परिसर में जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। परिसर और पीछे की नहर किनारे शरा