बसिया: दक्षिणी कोयल नदी तट पर 21000 दीयों से देव दीपावली मनाई गई, गंगा आरती भी हुई
Basia, Gumla | Nov 6, 2025 बसिया प्रखंड देव् दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजकों और भक्तजनों के द्वारा करीब 21000 दिए दक्षिणी कोयल नदी तट पर जलाए गए। दिए की रोशनी से पूरा कोयल नदी जगमगा उठा। वही बनारस से आए परिहितों के द्वारा गंगा आरती की गई, गंगा आरती और दिए के जगमगाहट से कोयल नदी तट स्वर्ग से नजर आ रहा था।हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल रहे