सोनभद्र पुलिस कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर ड्रग माफिया भोला जायसवाल को लेकर सोनभद्र पहुंची,सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बुधवार प्रेस वार्ता करके जानकारी दी की सोनभद्र पुलिस इस न्यायालय में प्रस्तुत करेगी और रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी ,भोला जायसवाल ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता है जिसने करोड़ों रुपए की कफ सिरप काला बाजार में तस्करी के जरिए खपाई है।