पाली: रोहट के खुटानी गांव में कलयुगी बहू ने अपनी वृद्ध सास पर किया हमला, घायल को बांगड़ अस्पताल पाली में कराया गया उपचार
Pali, Pali | Dec 28, 2025 रोहट तहसील के खुटानी गांव में पारिवारिक रंजिश के चलते एक कलयुगी बहू ने अपनी ही 70 वर्षीय वृद्ध सास के सर पर प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस हमले में लगी चोट के बाद परिजन वृद्ध महिला को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों की ओर से उपचार किया गया है । घटना की सूचना पाली से पुलिस को दी गई है ।