अडकी: तीनतिला पंचायत के गांवों में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ लोगों को किया गया जागरूक
अड़की थाना अंतर्गत तीनतिला पंचायत अंतर्गत ग्राम रोम्बा, राग्नोय,पड़ासू, बारूहातु,एवं डोलडा मिशन स्कूल कैंपस मे उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच अवैध अफीम की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया तथा पड़ासु गांव मे ग्रामीणों के बीच अफीम की खेती नहीं करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया l