सहसवान: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव इब्राहिमपुर गढ़ी में हुए खुनी संघर्ष के मामले में 7 लोगों पर नामदर्ज मुकदमा हुआ पंजीकृत
इब्राहिमपु गढ़ी में मामूली बात पर 02 पक्षों में ख़ूनी संघर्ष हो गया था जिसमें दोनों पक्षों में ईट पत्थर व लाठी डंडे व धारधर हथियार चल गये जानकारी के मुताबिक झगडे में आधा दर्जन लोग घायल बताये गये थे। पीड़िता आदेश पत्नी संजय वाल्मीकि की तहरीर पर सहसवान कोतवाली पुलिस नें मंगलवार को दोपहर 03 बजे 07 लोगों पर नामदर्ज तथा 05-06 अज्ञात लोगों पर पुलिस नें किया केस दर्ज।