पोड़ैयाहाट: रिमझिम फुहारों के बीच पोड़ैयाहाट में पहली बार डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
रिमझिम फुहारों के बीच पोड़ैयाहाट में बुधवार की रात पहली बार डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। मौसम की बेरुखी के बावजूद भी आयोजन पूर्णतया सफल रहा।हजारों महिलाओं ने आज फिल्मी गानों पर सुंदर तरीके से नृत्य किया। डांडिया नाइट को प्ले पिछले कुछ हफ्तों से तैयारी की जा रही थी।बाहर से आए कोरियोग्राफर के द्वारा नृत्य के कुछ स्टेप्स की भी जानकारी दी गई थी।