फतुहा रेल पुलिस स्टेशन के पूर्वी छोर से 45 पीस केन बियर के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। शराब धंधेबाज वैशाली जिले के राघोपुर थाना के मलिकपुर गांव निवासी मुनारीक राय के पुत्र राजीव कुमार है। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की गस्ती के दौरान देखा कि स्टेशन के पूर्वी छोर पर पुलिस को देखकर गिरफ्तार राजीव कुमार भागने लगा जिसे खदेडकर पकड़ा गया है।