रायगढ़: दिन बुधवार शाम 7 बजे शहर के मुख्य ओव्हरब्रिज पर बुधवार रात बिना सूचना अचानक बनाया गया स्पीड ब्रेकर हादसों का कारण बन गया। अंधेरे में नजर न आने से तेज रफ्तार वाहन उछलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। एक दूध विक्रेता ब्रेकर से उछला, उसकी टीवीएस एक्सल बाइक टूट गई और सारा दूध सड़क पर बिखर गया। उसी ब्रेकर से बाइक पर सवार दंपती गिरे, दोनों के सिर फट गए और उन्ह