धार: धार में पुलिस का नवाचार, अब QR कोड से सीधे पुलिस से जुड़ेंगे लोग: CSP ने दी जानकारी
Dhar, Dhar | Oct 16, 2025 धार में पुलिस ने नवाचार किया हैं। इसको लेकर मीडिया से चर्चा में सीएसपी सुजावल जग्गा ने बताया कि जिला अस्पताल में QR कोड स्कैनर लगाए हैं। जिससे लोग सीधे पुलिस थाना स्तर वाट्सप से जुड़ सकेंगे।