शिवपुरी: सुरवाया ग्राम के तालाब के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को लोहे की छुरी के साथ गिरफ्तार किया
शिवपुरी-सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुरवाया तालाब के पास से एक व्यक्ति को लोहे की छुरी के साथ पकड़ा है जब उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना रामवीर पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र 27 साल नि.बंजारीपुरा करही डाडा थाना सुरवाया का होना बताया उसके पास से धारदार छुरी रखने का वैध लाइसेंस मांगा नहीं होने पर पुलिस ने 25 बी आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया