खैरलांजी: रामपायली मेले में ‘कला लोक गायन नाट्य’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, राज्य मंत्री मौसम बिसेन थे मुख्य अतिथि
रामपायली मेले के विशाल प्रांगण में भव्य “कला लोक गायन नाट्य” कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार सोमवार की मध्यरात्रि किया गया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य एवं राज्य मंत्री मौसम बिसेन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक लोककला, गायन और नाट्य रूपांतरों की अद्भुत प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर अतिथि स्वरूप म