डुमरियागंज नगर पंचायत के सभासदों ने सोमवार को एसडीएम डुमरियागंज राजेश कुमार को ज्ञापन सोपा और ज्ञापन में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं सभासदों ने अपने ज्ञापन में कहा कि 3 वर्ष हो रहे हैं और नगर के वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड सदस्य अधिकारी डुमरियागंज के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।