चास: बोकारो समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में एकीकृत बाल विकास सेवा की हुई बैठक
Chas, Bokaro | Oct 13, 2025 समाहरणालय सभागार में सोमवार को *उपायुक्त अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *एकीकृत बाल विकास सेवा (आइसीडीएस)* के तहत संचालित *विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक* की गई। इस बैठक में *उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे